Skip to main content

कश्मीर में कितना मुश्किल है इस वक़्त माँ होना

आयोजकों में शामिल एक भारतीय अमरीकी संस्था टेक्सस इंडिया फ़ोरम ने एक बयान में कहा, "अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ-साथ अमरीका की डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के कई सांसद, कई प्रांतों के गवर्नर और कई मेयर और अन्य अधिकारी गण भी हाउडी मोदी में शामिल होंगे."
ह्यूस्टन में मोदी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें हज़ारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
कश्मीर के मुद्दे पर और मोदी सरकार की अल्पसंख्यकों के प्रति नीतियों के खिलाफ़ विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग और पाकिस्तानी मूल के लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
पाँच अगस्त को कश्मीर में अनुच्छेद 370 को ख़त्म किए जाने के बाद से वहां संचार माध्यमों और मोबाइल फ़ोन पर पाबंदी जारी है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन से सितंबर की 23 तारीख़ को संयुक्त राष्ट्र में महासभा के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने पहुंचेंगे.
27 सितंबर को उनका संबोधन है. उसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी महासभा को संबोधित करेंगे.
इमरान ख़ान ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर
सरकार के इस क़दम के बाद बीबीसी ने दो विरोधी पार्टियों के राजनेताओं, बीजेपी के बैजयंत जय पांडा और कांग्रेस के शशि थरूर से कहा कि भारत सरकार के इस फ़ैसले का मतलब क्या है और इसका क्या असर होगा, इस बारे में वो दोनों अपना अलग-अलग नज़रिया रखें.
उन दोनों के विचार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और इन्हें एक-दूसरे को जवाब के तौर पर भी नहीं देखा जाना चाहिए.
के हालात पर ही ज़ोर देंगे.
लेकिन भारत ने दो टूक शब्दों में विश्व समुदाय से कह दिया है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने का मामला उसका अंदरूनी मामला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में कई देशों के नेताओं से मुलाकातें भी करेंगे.
मोदी न्यूयॉर्क में ब्लूंबर्ग ग्लोबल बिजनस फोरम को भी संबोधित करेंगे और उन्हे गेट्स फ़ाउन्डेशन द्वारा पुरस्कार भी दिया जाएगा.
यहां ध्यान देने वाली बात है कि भारत सरकार के कश्मीर पर उठाए गए क़दम से केवल बीजेपी के कट्टर समर्थक ही नहीं, बड़ी संख्या में आम भारतीय भी उत्साहित हैं. यहां तक कि कई विपक्षी नेताओं ने भी सरकार के इस क़दम का समर्थन किया है.
हालांकि कश्मीरी अलगाववादियों ने इसका कड़ा विरोध भी किया है. जबकि, भारत के कई विपक्षी दलों ने भी सरकार के क़दम पर विरोध जताया है. उनका दावा है कि सरकार का ये क़दम असंवैधानिक है और इसका अंत दुख:द होगा.
लेकिन, आज इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है कि सिर्फ़ नाम का बचा संविधान का अनुच्छेद 370, पहले के कुछ दशकों के मुक़ाबले कश्मीर के लोगों के लिए और बुरा साबित होगा.
पिछले दशकों में कश्मीर में 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जानें गईं. भारत और पाकिस्तान के बीच इसकी वजह से दो जंगें भी हुईं और एक सीमित युद्ध भी हुआ.
इसकी वजह से कश्मीर के हज़ारों अल्पसंख्यक हिंदुओं यानी कश्मीरी पंडितों को ज़ुल्म सहने पड़े. इन्हें 1990 के दशक में इस्लामिक चरमपंथ के विस्तार की वजह से कश्मीर घाटी छोड़नी पड़ी थी.
संविधान के अनुच्छेद 370 की वजह से भारत की अदालतों के कई तरक़्क़ीपसंद फ़ैसले और क़ानून कश्मीर पर लागू नहीं हो पाते थे. इनमें बाल विवाह उन्मूलन, दलितों (पहले के अछूत) को अधिकार देने, महिलाओं के प्रति भेदभाव ख़त्म करने और एलजीबीटी समुदाय को अधिकार देने के अलावा
1948 के बाद से भारत ने जम्मू और कश्मीर को भारी पैमाने पर आर्थिक मदद दी. (ये अन्य राज्यों के प्रति व्यक्ति औसत के मुक़ाबले चार गुना ज़्यादा था.) लेकिन, इस आर्थिक मदद का उतना असर ज़मीनी स्तर पर नहीं दिखा.
हालांकि कई सामाजिक-आर्थिक पैमानों पर कश्मीर, भारत के अन्य क्षेत्रों के बराबर ही है. लेकिन, ये इसके अपने विकास की वजह से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार से मिलने वाली मदद का नतीजा है.
कश्मीर का विशेष दर्जा होने की वजह से इसे केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड में बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी होती थी. इसके अलावा राज्य के सुरक्षा हालात ठीक न होने की वजह से यहां निवेश भी बहुत कम होता था, जिससे कि स्थानीय अर्थव्यवस्था का टिकाऊ विकास हो सके.
अब विशेष दर्जा ख़त्म होने के बाद ये स्थिति नाटकीय रूप से बदल गई. अक्टूबर में कश्मीर में बड़ी कारोबारी बैठक होने वाली है. इसमें देश की कई बड़ी कंपनियों ने कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश करने का एलान करने के संकेत दिए हैं. केवल बड़े खिलाड़ी ही नहीं, बहुत से और कारोबारी भी यहां निवेश के लिए उत्सुक हैं.
ज़मीन, पूरे भारतीय उप-महाद्वीप के लिए एक जज़्बाती मसला है. संविधान के अनुच्छेद 370 के चलते भारत के दूसरे हिस्सों के लोग कश्मीर में ज़मीन नहीं ले सकते थे. बल्कि ख़ुद कश्मीरी महिलाएं भी अगर किसी ग़ैर-कश्मीरी से शादी कर लेती थीं, तो कश्मीर में ज़मीन का उनका अधिकार छिन जाता था. आधुनिक और तरक़्क़ी पसंद जम्हूरियत में ऐसे भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है.
हालांकि कई और राज्यों में भी ऐसी पाबंदियां हैं. लेकिन, इनमें और कश्मीर में एक बड़ा फ़र्क़ है. जैसे कि उत्तर भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में एक ख़ास समय सीमा तक रहने के बाद ही दूसरे राज्यों के नागरिक वहां ज़मीन ख़रीद सकते हैं. यानी उन्हें पहले हिमाचल प्रदेश के प्रति प्रतिबद्धता ज़ाहिर करनी होगी, तब वो वहां ज़मीन ख़रीद सकते हैं. ये अच्छी बात है. लेकिन, लिंग और क्षेत्र के नाम पर लगी पाबंदियां किसी इलाक़े को बाक़ी हिस्सों से काटने का ही काम करती हैं.
भ्रष्टाचार निरोध जैसे क़ानून थे, जो कश्मीर पर लागू नहीं हो सके थे.
पंडित नेहरू की सरकार ने 1949 में संविधान में कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 का प्रावधान किया था. इसके तहत कश्मीर को अपना संविधान, अपना झंडा और विशेष दर्ज़ा मिला था. जबकि ऐसा लंबे वक़्त तक नहीं चल सकता था. ख़ुद पंडित नेहरू ने भी ऐसा ही कहा था कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान है.
किसी भी सूरत में ये तो सच है कि कश्मीर ने अक्टूबर 1947 में भारत में विलय का फ़ैसला किया था. और वो भी उसी नियम के तहत जिसके ज़रिए बाक़ी की रियासतों का भारत में विलय हुआ था.
इसके बाद सही मायनों में तो अनुच्छेद 370 और इसमें किए गए संशोधन भारतीय संसद के तहत हुए. न तो पाकिस्तान का और न ही किसी और का इस मामले में क़ानूनी हस्तक्षेप था. ये ठीक वैसे ही था, जैसा भारत में विलय करने वाले किसी और राज्य के साथ होता.
अहम बात ये है कि कश्मीर के लोगों को इस बदलाव के बाद भी वही अधिकार हासिल हैं, जो भारत के किसी और इलाक़े में रहने वालों को मिले हैं. उन्हें अब भी चुनाव का हक़ मिलेगा. बराबरी का संवैधानिक अधिकार मिलेगा. जैसे कि देश के अन्य 1.36 अरब लोगों को मिला हुआ है. इनमें देश के 20 करोड़ मुसलमान भी शामिल हैं.
और, हालांकि अब कश्मीर एक संघ प्रशासित क्षेत्र बन गया है, तो अन्य राज्यों के मुक़ाबले इसे कम स्वायत्त धिकार मिलेंगे. इससे केंद्र सरकार स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यहां के संसाधनों का सुरक्षा के लिए बेहतर इस्तेमाल कर सकेगी.

Comments

Popular posts from this blog

深圳佳士工人维权发酵:左翼青年与政治诉求

深圳佳士工人维权事件自7月起发酵, 二三十岁的左翼 青年成为事件中抢眼的参与者。观察人士也注意到,与以往工人维权不同,此次工人的目的已经从经济诉求转变为政治诉求。 近日此事再起风波,工运人士、现场声援团核心成员沈梦雨自上周六(8月11日)起失联。 抗议发生在中国广东省深圳市佳士科技工厂。工厂工人指公司存在超时加班、严苛罚款、欠缴公积金等违法行为,希望通过组建工会来维护自己的权益。今年5月,数名佳士工人开始筹备组建工会,但随后有积极组建工会的工人代表遭到不明身份人士殴打,也有涉事工人被开除。 7月27日事件进一步发酵,一些佳士工人及其支持者前往工厂要求复工,但遭到警方逮捕。工人们和到现场支援的学生自发组成了现场声援团,呼吁释放被捕工人。现场声援团成员岳昕表示,有29人遭到深圳坪山当地警方逮捕,目前仍有14名工人未被释放。 声援团在深圳坪山燕子岭派出所门前举行集会抗议,还向深圳市坪山区检察院递交公开信。26岁的声援团核心成员、中山大学统计系 硕士毕业生 沈梦雨在街头演讲的视频在推特、微信等社交媒体上广泛流传。 不过,上周六声援团称,沈梦雨遭到自称她叔叔伯伯的人绑架,目前下落不明,另外也有一名叫小胡的声援团成员失联。 对于沈梦雨失联一事,广东省惠州市大亚湾经济技术开发区公安局周一(13日)在微博上回应说,11日晚,沈梦雨在惠州市大亚湾一家餐厅用餐后被父母接上车带离。警方称,已联系沈梦雨父母核实,此事为其家庭内部矛盾纠纷,不存在绑架。 现场声援团成员、北京大学本科毕业生岳昕接受BBC中文采访时否认了警方的说法。“如果真是被父母和平接走,为何去追车的同学会突然被堵住?”她在推特上质疑,“又为何在我们要求调阅监控录像时,主干道上四个摄像头突然 全部坏掉?” 目前,岳昕与其他声援团成员仍在四处奔走抗议,要求警方释放被捕工人和沈梦雨。 现场声援团成员也在不断增加,包括工人以及来自北大、北京语言大学和北京科技大学等高校的学生。“现在我们至少有三四十个人,”岳昕说。 这次抗议引来了全国广泛的关注和声援。北京大学、中国人民大学等十余所高校的学生发出声援书。香港大学社会学系教授潘毅、香港中文大学新闻与传播学院教授邱林川等百余名全球学者联署,呼吁释放被捕人士,支持工人自 主筹建工会 。 国际特赦组织中国研究员潘嘉伟也表示,中国当局羁押工人及其声援者的做法应当受到谴...

斯科特·普鲁特伊的问题

特朗普政府近来丑闻不断,腐败、 暗通俄罗斯、艳星封口费等一系列争议牢牢占据着美国新 闻的头版头条。 尽管如此,环保局(EPA)局长斯特科· 普鲁伊特仍设法从艳情故事中冲出重围 ,登上了头条新闻。面对12项单独调查, 这位环保局局长离下台或收到特朗普的名言 “你被开除了”似乎只是时间问题了。 但总统特朗普和其他共和党政客并没有放弃已经四面楚歌的普鲁伊特 。所以,他是怎么陷入困境的?这对气候变化和环境而言意味着什么? 接下来又可能会发生什么呢 ? 普鲁伊特虽然一直致力于减少环保方面的资金投入, 但对自己的支出却毫不吝啬 ,不仅多次公款乘坐头等舱, 上任第一天就扩充了警卫组人数 ,还斥资4.3万美元(人民币27.4万元)建了一座防窃听电话亭, 以免遭到监听 。 记者和环保团体相继提出一系列信息公开的要求后, 普鲁伊特对保密和安全的痴迷就更加变 本加厉了。 普鲁伊特面临的一项更严重的指控是他和化石燃料公司的说客之间存在不当交易 ,包括以低于市场价格的租金租用了一名说客妻子所有的房子。 这名说客的客户包括很多大型的石油天 然气企业。 另一名说客帮普鲁伊特组织了摩洛哥之旅 。旅行期间,普鲁伊特特意花时间推广美国的液化天然气。而这是一个环保局局长往往会规避的话题。 此次旅行后数月 ,该名说客理查德·斯莫特金就以每月4 万美元的工资成为摩洛哥政府的外国代理 。 这种行为对环保局局长来说很奇怪,但在斯科特· 普鲁伊特身上却不是第一次 。早在担任俄克拉荷马州参议员时, 他就曾和另一名注册说客共同购买了一套房子 。两人同时又在州议会中 合作推进他们的事业 。 普鲁伊特还秘密会见了澳大利亚著名气候变化怀疑论者 、红衣主教乔治·佩尔,而后者因涉嫌性侵未成年人,正在接受调查。 鉴于普鲁伊特选择的就餐伙伴 ,不难看出他并不是一个科学爱好者。普鲁伊特曾试图限制在立法过程中使用科学研究成果, 并任命著名的气候变化怀疑 论者代替更有能力的科学顾问担任关键职位 。 最近的丑闻甚至牵扯到了中国。 普鲁伊特不顾环保局员工的指导 ,在有证据显示富士康计划新建生产设施所在地—— 威斯康星州东南部的雾霾水平已经超出联邦标准的情况下 ,允许其 无需遵守联邦空气质量法规 。总统特朗普出席了富士康计划的发表会,普鲁伊特的行为也被视为有利于威斯康星州州长、 共和党人斯科特 ·沃克。沃克目前...

峰会未能阻拦美国退出《巴黎协定》

为期两天的七国集团峰会(以下简称“ 峰会”或“峰会”)在意大利西西里小镇陶尔米纳落下帷幕。与往届不同,今年的峰会可谓成果寥寥,与会七 国——德、法、英、意、日、 加、美等国在此次非正式的领导人会议中未能在气候议题上取得显著进展。而两年前在德国埃尔毛举行的G7峰会上,与会国曾承诺推动世界经济无碳化发展。 而今年的陶尔米纳峰会却并不具备达成重要共识的条件,因为对于参会的意大利、法国、英国及美国领导人来说,这都是他们上台后首次以元首身份参加的第一次七国集团峰会。鉴于特朗普在气候问题上的消极 立场 ,人们对此次峰会在气候方面的进展并不抱希望。此前在总统大选期间,特朗普就曾多次表示质疑气候变化问题的科学性,并声称其当选后会使美国退出 巴黎协定 。 大选之后,特朗普迄今未对该问题做任何公开的表态,白宫内部也存在严重分歧。其中,美国环保署署长斯科特·普鲁伊特主张退出《巴黎协定》,但国务卿、埃克森美孚前总裁雷克斯·蒂勒森等则反对退出。 此次陶尔米纳峰会中,其余六国领导人试图劝说特朗普遵守气候变化承诺,却都以失败告终。截至峰会第二天,除美国外,其他与会国均承诺遵守减排承诺。相反,美国在公报中表.“美国正在对国内的气候变化政策和《巴黎协定》进行评估,因此不能在该议题上与其他各方达成共识。” 有关气候变化问题的部分也被放在公报的末尾,这表明各国未能在该问题上达成一致。德国总理默克尔于周五晚间也曾私下劝过特朗普,敦促其意识到气候问题的紧迫性。默克尔对德媒称:“我们曾多次与美国政府就气候变化问题展开讨论。” 不过,迄今为止,特朗普尚未决定美国是否退出巴黎协定。欧盟外交家们认为这也是一种进步。美国政府就该议题仍在讨论、磋商和问询。然而,相对于此类国际会议的正式联合声明,特朗普似乎更倾向于用个人渠道发声。特朗普在推特上说,他将于本周决定美国是否退出巴黎协定。 为期两天的七国集团峰会(以下简称“G7峰会”或“峰会”)在意大利西西里小镇陶尔米纳落下帷幕。与往届不同,今年的峰会可谓成果寥寥,与会七国——德、法、英、意、日、加、美等国在此次非正式的领导人会议中未能在气候议题上取得显著进展。而两年前在德国埃尔毛举行的G7峰会上,与会国曾承诺推动世界经济无碳化发展。 而今年的陶尔米纳峰会却并不具备达成重要共识的条件,因为对于参会的意大利、法国、英国及美国领导人来说,这都是他们上台后首次以元首身份参加的第...